कुशीनगर: कैशवैन' वाहनों की हुई आकस्मिक चेंकिग
कुशीनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर निजी सुरक्षा कम्पनी द्वारा नगद धनराशि ले जाने वाली 'कैश वैन' की आकस्मिक चेकिंग की गयी तो पाया गया कि एक निजी कम्पनी की 'कैशवैन' वाहन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कैशवैन हेतु* निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित नहीं की जा रही थी। उक्त वाहन का नम्बर प्लेट अपूर्ण था, कैशचेस्ट खुला हुआ था, लटके हुए ताले की चाभी भी कम्पनी कर्मियों व सुरक्षा गार्ड के पास नहीं थी। निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 'कैशवैन' में जीपीएस व कैमरा भी नहीं लगा हुआ था। उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना को आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अनवरत अभियान चलाकर कैशवैन वाहन का आकस्मिक चेकिंग करनें हेतु निर्देशित किया गया।
चोरी की एक अदद मोटर साइकिल बरामद
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजकुमार यादव पुत्र हरेन्द्र यादव सा0- अहिरौली दीक्षित थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल नं0- UP-57-M-0386 बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त मोटर साइकिल होरलापुर थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्र से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध वादी संजय चौहान पुत्र किशुनी चौहान साकिन खरकिया थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर के द्वारा मु0अ0सं0- 200/19 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। थाना को0 पड़रौना पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एन0डी0पी0एस एक्ट में की गयी कार्यवाही
थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सरवन यादव पुत्र बिरझन यादव सा0 तरया सुजान खैरा टोला थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.900 किग्रा. अवैध गाँजा बरामद कर मु0अ0सं0- 230/19 धारा 8/20 एनजीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही
थाना कसयाा
थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रहीम अंसारी पुत्र छेदी अंसारी सा0- रूदवालिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर मु0अ0सं0- 254/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही एक नजर में =
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 68 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 13050।
2. वाहन चोरी की बरामदगी- मु0-01 गिर0-01 बरामदगी- 01 अदद मोटरसाईकिल।
3. आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही- मु0- 01 गिर0- 01 बरामदगी- 01 अदद चाकू।
4. एन0डी0पी0एस0 एक्ट में की गयी कार्यवाही- मु0-01, बरामदगी-1.900 किग्रा. गाँजा ।
0 टिप्पणियाँ