कुशीनगर: गेहूं के खेत में गेहूं की बाल सहेज रहे 13 वर्षीय बच्चे को विषैले सर्प ने डंसा,किशोर की मौत

कुशीनगर: गेहूं के खेत में गेहूं की बाल सहेज रहे 13 वर्षीय बच्चे को विषैले सर्प ने डंसा,किशोर की मौत

कुशीनगर: गेहूं के खेत में गेहूं की बाल सहेज रहे 13 वर्षीय बच्चे को विषैले सर्प ने डंसा,किशोर की मौत



कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खभराभार में एक किशोर की मौत विषैले सांप के डंसने से हो गई। डाक्टरों द्वारा किशोर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी उसके बचने की उम्मीद में परिवारीजन घंटों उसकी झाड़फूंक कराते रहे। सोमवार की देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम खभराभार निवासी बाल्मीकि का 13 वर्षीय पुत्र सिकन्दर रविवार की शाम गेहूं के खेत में गेहूं की बाल सहेज रहा था। इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे डंस लिया। किसी तरह घर आकर उसने आपबीती सुनाई। परिवारीजन इलाज के लिए उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार की देर रात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी उसके बच जाने की उम्मीद में परिवारीजन रामकोला के बगल अमवा मंदिर में सोमवार की शाम तक उसकी झाड़फूंक कराते रहे। सोमवार की शाम थक-हारकर परिवारीजनों ने मृत किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ