कुशीनगर: विशुनपुरा क्षेत्र के दुदही दुर्गा मंदिर के पास रविवार को कटहल तोड़ने के विवाद को लेकर दो सगे भाई आपस में उठापटक करने लगे और उसी बीच गुजरी ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली से दबकर छोटे भाई की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुदही बाजार के पूर्वी ढाले के पास मां दुर्गा मंदिर के निकट दो सगे भाई 42 वर्षीय सत्यनारायण कुशवाहा और 35 वर्षीय कैलाश कुशवाहा पुत्रगण भूलन कुशवाहा रहते है। शनिवार की रात किसी व्यक्ति ने उनके पेड़ से एक कटहल का फ़ल तोड़ लिया था। उसी बात को लेकर रविवार को दोनों भाइयों की पत्नियां आपस में लड़ने-झगडने लगी।उसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों भाई धक्का-मुक्की करते दुदही गुरूवलिया मार्ग पर पहुंच गए। उसी दौरान गुरूवालिया की तरफ से ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली गुजरी और छोटे भाई कैलाश को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कैलाश बुरी तरह जख्मी हो गए।घटना के बाद जुटे आस- पास के लोगों ने घायल को सीएचसी दुदही पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में उपचार के दौरान जिला अस्पताल में घायल कैलाश की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेलिया था,लेकिन चालक भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ