कुशीनगर: बुलहवा बाजार कस्बे मे पंजाब बैंक के सामने शव मिलने से मचा हडकंप
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बुलहवा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक छितौनी कस्बे के समक्ष मिला एक लगभग32वर्षीय जंमगत मृतक का शव जो अस्थानी पुलिस द्वारा पता उसकी पहचान हुआ है, उसका घर पडरौना कोतवाली क्षेत्र के अररहवा गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसकी शिनाख्त हो पाई है। हनुमानगंज थाने की पुलिस जुड़ी साबुत जुटाने मे ,शव कब्जे में लेकर थाने भेजवाया गया।
0 टिप्पणियाँ