भारतीय मुद्रा का किया अपमान,पेट्रोल पर सिक्के लेने से किया मना
कुशीनगर: जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक उपभोक्ता ने बताया है कि उसने अपने मोटरसाइकिल मे (किशान सेवा केन्द्र खड्डा) इन्डियन पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने के गया जब उन्होंने भुगतान के लिए 10-5 के सिक्के दिए तो पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मचारियों ने यह कहते हुए सिक्के लेने से मना कर दिया कि ये सिक्के नही लेंगें।उपभोक्ता ने बताया कि उनके पास सिर्फ 10-5 के सिक्के ही थे। उन्होंने पेट्रोल पम्प पर काफी मिन्नतें कीं लेकिन पेट्रोल पम्प वाले नहीं माने और उनसे अभद्रता करने लगे। आरोप है कि पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों एवं मालिक उपभोक्ता को अनेको प्रकार धुङकी -धमकी दिया। उपभोक्ता परेशान होकर टोलफ्री नम्बर 18002333555 पर भारतीय मुद्रा नही लेने की शिकायत की शिकायत अधिकारी ने कहा आपका शिकायत दर्ज कर ली गयी 7 दिन में करवायी की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ