कुशीनगर: अकाशीय बिजली गिरते ही घर में लगी आग
सोमवार की शाम तेज हवा और बारिश के साथ बादलों की तड़तड़ाहट में मधुरिया पुलिस चौकी के समीप अमवा तिवारी गांव में एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही घर में आग लग गई। इस दौरान हो रही तेज बारिश का भी असर आग पर नहीं पड़ा। घर में रखा सबकुछ जलकर खाक हो गया।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अमवा तिवारी गांव के निवासी लालू तिवारी का गांव में पुराना घर है। मौजूदा समय में परिवार के सदस्य नये मकान में रहते हैं। पुराने घर पर अनाज व अन्य सामान रखा गया था। सोमवार की शाम तेज हवा और बारिश के बीच लालू के पुराने घर पर आकाशीय बिजली गिरते ही आग पकड़ लिया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी घर में रखा कोई सामान नहीं बचाया जा सका।
0 टिप्पणियाँ