खंडहर बिल्डिंग से कई लोगो को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार

खंडहर बिल्डिंग से कई लोगो को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर:उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार राकेश कुमार चतुर्वेदी के कुशल निर्दशों अनुसार शराब तस्करों व शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत ज़िला आबकारी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जे.के. कुलश्रेष्ठ ने थाना मीरापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए जंगल ग्राम भुम्मा नहर की पटरी पर खंडहर बिल्डिंग से कई लोगो को अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। आबकारी विभाग के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम है विपिन पुत्र जगेस्वर निवासी नगला खेपड़ मीरापुर, मनमोहन उर्फ मोनू विजयपाल निवासी तुल्हेडी थाना मीरापुर, सत्येन्द्र पुत्र राजवीर निवासी तुलहेडी मीरापुर, जगेश्वर पुत्र तिलक राम निवासी नगला खेपड मीरापुर, मनोज पुत्र रिसिपाल निवासी तुल्हेड़ी मीरापुर बताए साथ ही प्रदीप, पंकज, सुनील व सहेंद्र फरार हो गए, फ़रार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है, सयुक्त टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस जिंदा, 1 तमंचा 12 बोर, 1 कारतूस 12 बोर जिंदा, 2 चाकू, 30 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रीट, 35 पोव्वे भरे हुए, 104 खाली पौवे एक ड्रम कटा हुआ, एक जरीकेन मे 8 लीटर अपमिश्रित शराब, 207 नकली बार कोड, एक पौए में कैरेमल बरामद हुआ,
आईपीसी की धारा 147,148,149,307,323,352,332,353,272,273,259 व 25 आर्म्स एक्ट व 60(1)आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ