जीआरपी कानपुर को मिली बड़ी सफलता दो शातिर दस लाख के जेवर सहित गिरफ्तार

जीआरपी कानपुर को मिली बड़ी सफलता दो शातिर दस लाख के जेवर सहित गिरफ्तार


प्रयागराज: पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर द्वारा रेल में बढते अपराध की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के लियें चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी जीआरपी राम मोहन राय के कुशल नेत्रत्व में दिनांक 25अप्रैल को कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नम्बर 5पर महाबोधि ट्रेन से दो अंतरप्रंतीय शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके कब्जे से 4चूड़ी 2हार का सेट 4जोड़ी कान के टाप्स 4अंगूठी 2मंगल सूत्र 1सोने की चैन एक जोड़ी अन्य कान के टाप्स सहित लगभग दस लाख पचास हजार रूपये कीमत के आभूषण बरामद किये साथ ही 2एंड्रायड मोबाइल जिनकी कीमत लगभग पैंतीस हजार रूपये है व 6हजार नकद की राशि सहित 200ग्राम नशीला पावडर बरामद किया।जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की पकड़े गये अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और पकड़े गये दोनो अपराधी पहले भी कई वारदात कर चुके है । पुलिस अधीक्षक प्रयागराज ने पूरी टीम को पुरुस्कृत कर टीम का उत्साहवर्धन किया जीआरपी द्वारा बड़ी सफलता के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज ने पूरी टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 10हजार रूपये की पुरुस्कार राशि दी गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ