इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। इसमें बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि करीब दो साल पहले टीम में आए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का पत्ता साफ कर दिया था।
जडेजा ने विश्व कप के लिए चुने जाने के कुछ देर बाद ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन का ऐलान कर दिया। ट्वीट में जडेजा ने भाजपा का चुनाव चिह्न भी शेयर किया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करने के साथ अपनी पत्नी रिवाबा का हैशटैग इस्तेमाल किया।
मोदी ने भी जडेजा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जवाब दिया कि शुक्रिया जडेजा। और 2019 वल्र्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के लिए बधाई। मेरी शुभकामनाएं। उल्लेखनीय है कि जडेजा की पत्नी ने मार्च में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। दूसरी ओर, जडेजा के पिता और बहन ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
0 टिप्पणियाँ