इस गर्म में असली पसीना उनका छूट रहा है जो मोदी हटाओ-मोदी हटाओ के गीत गुनगुनाते रहते हैं: PM

इस गर्म में असली पसीना उनका छूट रहा है जो मोदी हटाओ-मोदी हटाओ के गीत गुनगुनाते रहते हैं: PM


बहराइच : पीएम मोदी ने यूपी के बहराइच में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी गर्मी में आपका हम सभी को आशीर्वाद देने पहुंचना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। लेकिन इस गर्म में असली पसीना उनका छूट रहा है जो मोदी हटाओ-मोदी हटाओ के गीत गुनगुनाते रहते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि भारत को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए मजबूत सरकार होनी चाहिए की नहीं। ये मजबूत सरकार सपा- बसपा, कांग्रेस और उसके साथी महामिलावटी दे सकते हैं क्या? जो लोग 50-55 सीट लेकर विपक्ष का नेता बनने की स्थिति में नहीं हैं। वो प्रधानमंत्री बनने के लिए दर्जी के पास कपड़ें सिला रहे हैं। ये बुलंद हौसले वाली सरकार ही है जो दलितों, वंचितों, गरीबों और आदिवासियों के हित में बिना भेदभाव काम कर सकती है।पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी गरीब किसी भी जाति, पंथ और संप्रदाय का हो, बिना पक्के घर के नहीं रहेगा ये मेरा संकल्प है। सपा बसपा ने एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है आज सूपड़ा साफ़ होने के डर से भले ही साथ आ गए हैं। लेकिन ये स्वार्थ का साथ है, ऐसे ही साथ के लिए ही रहीम दास जी कह गए हैं कह रहीम कैसे निभै बेर-केर के संग, कह रहीम कैसे निभै, बेर-केर के संग।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ