गोरखपुर: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस,चालक समेत 11 लोग हुए घायल

गोरखपुर: अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस,चालक समेत 11 लोग हुए घायल


लखीमपुर से गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। प्राइवेट बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इसमें से चालक समेत 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसा रविवार को आधी रात में दो बजे हर्रैया क्षेत्र में फोरलेन स्थित मुरादीपुर गांव के सामने हुआ। दुर्घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। गड्ढे में बस के पलटते ही जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। सो रहे आसपास के लोग जाग गए और यात्रियों की चीख सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही डायल 100 पुलिस और हर्रैया पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद बस में फंसे यात्रियों को पुलिस की मदद से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया गया। दुर्घटना में चालक सहित 11 यात्री घायल हुए हैं। अन्य को बस के झटके व सीट से टकराने पर मामूली चोटें लगीं। घायलों में से चार की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद रात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें से कई को मामूली चोट थी।चालक सोनू सिंह पुत्र करन सिंह निवासी पलिया कला, लखीमपुर से रविवार शाम बस को लेकर गोरखपुर के लिए चला था। रात में करीब दो बजे फोरलेन पर मुरादीपुर गांव के सामने झपकी आ गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा था। लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। घायलों में अजय कुमार (44) निवासी गंगवा, थाना लक्ष्मीपुर जनपद कुशीनगर, छाया (45) पत्नी राज कुमार निवासी घंटाघर गोरखपुर, सावित्री (47) हजारा निवासी गोरखपुर, शाहीन खातून (30) पत्नी अमीरूलुल्लाह निवासी पटरंगा, मोतीपुर बहराइच, रामानंद पुत्र मेघू निवासी गोपालपुर, थाना गौरीबाजार, देवरिया, रेशमा (40) पत्नी अंबिका प्रसाद कप्तानगंज कुशीनगर, ईसा मोहम्मद (55) निवासी भूरी पाकड़ थाना रामपुर देवरिया, अमीरूल्लाह (32) पुत्र करीमुल्लाह ग्राम पेड़रहा थाना मोतीपुर बहराइच, मैरून निशा (55) पत्नी मजीद ग्राम महुवा देवरिया के अलावा बस का चालक और खलासी लाडी सिंह पुत्र जोध सिंह निवासी पलिया कलां, लखीमपुर शामिल हैं। इनमें गंभीर रूप से घायल अजय कुमार, छाया, शाहीन खातून व रामानंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ