कुशीनगर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री राजीव नारायण मिश्र को फरियादी सती देवी पत्नी उमेश सा0- अहिरौली बाजार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थिनी के पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूपया 133000(एक लाख तैंतीस हजार)* निकाल लिया गया है। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को आदेशित किया गया। इसी क्रम मे साईबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच में पाया गया कि प्रार्थिनी सती देवी के खाते से आधार जनित फिंगर प्रिंट के माध्यम से रूपये 5000-10000 करके लगभग 21 बार में कुल 133000 रूपया निकाल कर आनलाईन कैश बैलेट (मेक माई ट्रिप) में कैश को इकट्ठा कर लिया गया था। साइबर सेल द्वारा उक्त आनलाईन कैश बैलेट को फ्रीज कराते हुए बैलेट में मौजूद रूपया 133000 फरियादी सती देवी के पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते में वापस करा दिया गया। इस कार्य को आरक्षी अनिल कुमार यादव साइबर सेल द्वारा सम्पादित किया गया है।
*आनलाईन फ्राड से बचाव का तरीका-*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के द्वारा बताया गया कि इस तरह के साइबर फ्राड से बचने के लिए अपनें आधार कार्ड का उपयोग व फिंगर प्रिंट का उपयोग जैसे-( सिम आदि लेते समय/ जनसेवा केन्द्र से पैसा निकालते समय) बहुत ही सावधानी पूर्वक करना चाहिए। जैसे फिंगर प्रिंट देते समय आवश्यक रूप से स्वयं जांच पड़ताल कर लेना चाहिए कि जिस मशीन पर हम अपना फिंगर प्रिंट* दे रहे हैं उसपर पतले रबर जैसे वस्तु या पाउडर का लेपन तो नहीं किया गया है। यदि इस तरह किसी भी प्रकार का शक हो तो ऐसी जगह पर अपना फिंगर प्रिंट कदापि न दें। तत्काल अपनें नजदीकी पुलिस स्टेशन में इस सूचना की जानकारी दें।
*• अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण के विरुध्द की गयी कार्यवाही-*
*थाना तुर्कपट्टी-*
थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त छेदी प्रसाद पुत्र रामनाथ प्रसाद साकिन घोरठ जंगल थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 108/19 धारा 60 आ0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*• वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी- (कुल- 04)*
*थाना- कसया-*
थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त राजु सिंह पुत्र दीनदयाल सिंह साकिन गोपालगढ़ महुअवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 719/18 धारा 363,366,323,325,504,506 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना- पटहेरवा-*
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र रामप्रकाश साकिन नरहवां थाना पटहेरवां जनपद कुशीनगर को सम्बन्धित मु0अ0सं0- 121/19 धारा 323,504,506,324 भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना- तरयासुजान-*
थाना कसया पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों क्रमश: 1-गोलू पासवान पुत्र विनोद पासवान सा0 हरिहरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर, 2-दीपक सिहं पुत्र बजंरंगी सिहं सा0 तमकुहीराज थाना तरया सुजान कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद मोटर साईकिल न0 UP 57 AJ 6540 तथा अभियुक्त दीपक सिहं के पास से 5000 रूपये व अभियुक्त गोलू पासवान के पास से 4870 रूपये बरामद कर सम्बन्धित मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 184/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 के अन्तर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 26 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*• कार्यवाही एक नजर में =*
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही कुल 81 वाहन से शमन शुल्क- रु0- 12950।
2. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी- (कुल- 04)
3. अवैध शराब में मु0-01, अभि0-01, बरामदगी-30 ली0 कच्ची शराब।
*कुशीनगर।*
0 टिप्पणियाँ