भीषण गर्मी एवं लू से बचाव/प्रबंधन हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

भीषण गर्मी एवं लू से बचाव/प्रबंधन हेतु कलेक्टर ने ली बैठक

आपदा व मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था रखने संबंधित विभागो को दिये निर्देश



सूरजपुर :आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव/प्रबंधन के संबंध में बैठक ली गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मौसम विभाग, वन विभाग, नगरपालिका परिषद्, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले में गर्मी से राहत हेतु समूचित व्यवस्था करने निर्देशित करते हुए विभागों से की गई तैयारी की जानकारी ली। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी का समय राज्य द्वारा 8ः00 बजे प्रातः से 11ः00 बजे तक किया गया है, जिसपर कलेक्टर द्वारा वर्तमान में प्रातः 10 बजे के बाद बेहद गर्मी पड़ने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए आंगनबाड़ी का समय 07 बजे से 10 बजे तक करने का निर्देश दिया साथ ही जिले के समस्त स्कूलों में भी 10ः00 बजे तक खोलने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने नगर व ग्रामीण स्थानों में पर्याप्त प्याउ की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया व सभी प्याउ स्थानों पर लू से बचाव के लिए ओ.आर.एस. रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त लू से बचाव हेतु अस्पताल प्रबंधन को सभी सी.एच.सी., पी.एच.सी. में लू के ईलाज हेतु पर्याप्त व्यवस्था व दवाई उपलब्ध रखने साथ ही ऐसे स्थानों मे जहाॅ लोगों का आवागमन ज्यादा होता है, वहाॅ लू से बचने उपाय की जानकारी चस्पा करवाने निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को नलकूपों को ठिक कराने व सभी नलकूप चालू हो इसे सुनिश्चित करने निद्रेशित किया गया। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी को अस्पताल व शिक्षण केन्द्रों के बिजली 24 घंटे प्राप्त हो इसे सुनिश्चित करने निर्देशित किया है, जिससे मरीजों को गर्मी से बचाव हेतु कूलर व इलेक्ट्रानिक मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। 


कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारी को गर्मी के मौसम में वन क्षेत्र में आग लगने से बचाव हेतु टीम को सक्रिय रखने व आग बुझाने हेतु समूचित व्यवस्था रखने निर्देशित किया है। इसके लिए कंट्रोलरूम में 07775-266116 हेल्पलाईन नंबर स्थापित किया गया है, जिसमें गर्मी के मौसम में किसी भी प्रकार की आपदा पर सूचना दी जा सकती है, कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही किसी भी आगजनी से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों को फायरबिग्रेड को तैयार रखने निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय, सूरजपुर एस.डी.एम. श्री सुभाष राज, डिप्टी कलेक्टर श्री बजरंग वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के.शर्मा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार/527/2019 फोटो 04,05,06


एम.ए. (हिन्दी) अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा की सूचना


सूरजपुर 27 अपै्रल 2019 / प्राचार्य श्री डाॅ0 एस.एस. अग्रवाल शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोŸार महाविद्यालय सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार एम.ए. (हिन्दी) अंतिम वर्ष के स्वाध्यायी समस्त छात्र/छात्राओं की मौखिक परीक्षा एम.ए. हिन्दी अंतिम चतुर्थ एवं पंचम पेपर दिनाॅंक 29.04.2019 सोमवार को आयोजित की गई है। परीक्षा में इस महाविद्यालय से सम्मिलित होने वाले समस्त स्वाध्यायी छात्र/छात्राऐं परीक्षा दिवस को प्रातः 09ः30 बजे चतुर्थ एवं पंचम प्रश्न पत्र की प्रोजेक्ट फाईल साथ लेकर महाविद्यालय में उपस्थित होंवंे। अनुपस्थित रहने एवं विलम्ब से आने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ