बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में युवती समेत पांच लोग घायल
कुशीनगर जनपद क्षेत्र के नेबुआ रायगंज में खड्डा रोड पर शुक्रवार की देर शाम सवारियों से भरी टेंपों बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। हादसे में युवती समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद जुटे लोग घायलों को कोटवा सीएचसी ले गए।
घायलों में 22 वर्षीय संध्या, 10 वर्षीय आदर्श , आठ वर्षीय नैतिक निवासी लक्ष्मीगंज बताए गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल संध्या की हालत नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में सूचना पर ट्रैक्टर ट्राली लेने पहुंची पुलिस को नाराज गांव वालों ने रोक दिया। ग्रामीणों की पुलिस से तीखी नोकझोंक शुरु हो गई। बाद में नाराज गांव वालों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।। गांव वालों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी।
0 टिप्पणियाँ