आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ाने की दी धमकी

आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ाने की दी धमकी

आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ाने की दी धमकी




लखनऊ: आतंकी संगठन जैस ए मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रेलवे को धमकी भरा खत भेजा है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संघ के प्रमुख मोहन भागवत को उड़ाने की धमकी दी गई है। बता दें कि यह खत 20 अप्रैल को ही रेलवे को मिला , लेकिन रेलवे ने इस खत को सार्वजनिक नहीं किया । मंगलवार को खत सार्वजनिक होने के बाद मामला प्रकाश में आया, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं। इस खत में आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इसके साथ शामली रेलवे स्टेशन के साथ प्रदेश में अन्य कई जगह धमाकों की धमकी दी है। इस धमकी के बाद शामली में जिला व पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बतादे कि यह धमकी भरा पत्र डाक से शामली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद शामली रेलवे स्टेशन पर चेकिंग शुरू की गई है। दरअसल, 20 अप्रैल को शामली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विक्रांत के नाम से पोस्ट के माध्यम से एक पत्र मिला। यह पत्र जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजा गया था । पत्र में लिखा गया कि वह अपने जेहरेदारों की मौत का बदला जरूर लेंगे। पत्र में लिखा है कि 13 मई को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत व रोहतक आदि रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। इसके बाद 16 मई को इलाहाबाद के संगम पर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर ,अयोध्या के राम जन्म मंदिर, गाजियाबाद के हनुमान मंदिर और दिल्ली के प्रमुख मंदिर और बस अड्डे को बम से उड़ा देंगे। इसके अलावा पत्र में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को बहुत जल्द मार देंगे। खुदा हाफिज। 20 अप्रैल को मिले इस धमकी भरे पत्र के बाद से रेलवे पुलिस अधिकारी मामले को दबाए हुए बैठे थे। एसपी शामली अजय कुमार ने बताया यह मामला मंगलवार को सामने आया है। उन्होंने खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया है । यह किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन तमाम बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जीआरपी पुलिस के साथ चेकिंग की जा रही है। ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है। डीएम शामली अखिलेश सिंह ने बताया कि पत्र की जानकारी मिलने के बाद ही एलआइयू को अलर्ट कर दिया गया है। हर जगह पर सघन जांच का आदेश दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ