आबकारी विभाग ने की ताङी वालो पर बड़ी कार्यवाही

आबकारी विभाग ने की ताङी वालो पर बड़ी कार्यवाही

 


 


 


आबकारी विभाग ने की ताङी वालो पर बड़ी कार्यवाही



 


सीतापुर लहरपुर :आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्यवाही थाना लहरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ई पुरवा गांव में कई महीनों से ताड़ी लग रही थी इसकी सूचना पाकर आबकारी विभाग की टीम स्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह मैं कांस्टेबल सुनील सिंह वीर बहादुर महेंद्र पाल सिंह के साथ बढ़ई पुरवा गांव में शाम करीब 4:00 बजे पहुंचे उस समय गांव के किनारे अकबर पुत्र अज्ञात के खेत में खजूर के पेड़ों में ताड़ी के मटके लटक रहे थे आबकारी विभाग स्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने पूछताछ की परंतु ताड़ी लगाने वाले का नाम नहीं पता चला तो उन्होंने लटकी समस्त मटकिया तुड़वा दी इस संबंध में अबकारी विभाग स्पेक्टर अखिलेश सिंह का कहना है की ताड़ी लगाने वाले का नाम नहीं पता चल पाया है इसलिए पेड़ वाले के नाम मुकदमा दर्ज किया जाएगा


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ